ऋषभ पंत की जगह केएस भरत दूसरे वनडे में बैकअप कीपर के तौर पर शामिल

बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए केएस भरत को दूसरे बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से कुछ देर पहले एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Avatar Written by: January 17, 2020 12:50 pm
KS Bharat and Rishabh Pant

राजकोट। बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए केएस भरत को दूसरे बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से कुछ देर पहले एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

KS Bharat and Rishabh Pant

ऋषभ पंत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे। लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। बयान में कहा गया है, “चूंकि संजू सैमसन और ईशान किशन इस समय इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं इसलिए चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल किया है।”

Rishabh Pant

बयान के मुताबिक, “यह फैसला पंत के बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के बाद लिया गया जहां वे अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। उन पर एनसीए निगरानी रखेगा और इसके बाद ही बेंगलुरू में होने वाले तीसरे वनडे में उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।”