दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी बिना दर्शकों के मैच खेलने से खुश नहीं, कही ये बात

बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी इस बात से खुश नहीं हैं कि ला लीग फुटबॉल लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जायेंगे। उनका कहना है कि वो फिर से खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे यानी बिना दर्शकों के ला लीगा के मैच अजीब होंगे।

Avatar Written by: May 28, 2020 10:50 am

मैड्रिड। बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी इस बात से खुश नहीं हैं कि ला लीग फुटबॉल लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जायेंगे। उनका कहना है कि वो फिर से खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे यानी बिना दर्शकों के ला लीगा के मैच अजीब होंगे।

messi 1

मेसी ने कहा, “हम इस बारे में नहीं सोच सकते कि हम इस साल क्या पीछे छोड़ रहे हैं। भविष्य के बारे में सोचना बेहतर है। कोई संदेह नहीं कि यह पहली बार में अजीब होगा, लेकिन मैं फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हूं। तकनीकी रूप से यह एक ही सत्र होगा, लेकिन मुझे लगता है कि सभी टीमें और खिलाड़ी इसे अलग तरह से अनुभव करेंगे।”

messi

आगे उन्होंने कहा , “कोपा अमेरिका को स्थगित करना एक बहुत बड़ी निराशा थी, लेकिन निश्चित रूप से यह उचित था। मैं कोपा में फिर से खेलना चाह रहा था।” कोरोना वायरस की वजह से तमाम लीग और टूर्नामेंट को रद या फिर स्थगित करना पड़ा है। इसका असर फुटबॉल क्लबों के साथ-साथ फुटबॉल के सैकड़ों खिलाड़ियों पर भी पड़ा है। बड़े खिलाड़ी फिर भी इस महामारी की वजह से आए वित्तीय संकट को झेल सकते हैं, लेकिन छोटे फुटबॉलरों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

Football

आपको बता दें कि अब दुनिया भर में खेलों की वापसी हो रही हैं। कुछ देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो गई हैं, जबकि कुछ देशों में आने वाले सप्ताहों में फुटबॉल लीग शुरू हो जाएंगी, जिसमें ला लीगा और सीरी-ए जैसी लीग शामिल हैं।