newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lionel Messi Retirement: फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने से अर्जेंटीना के कैप्टन मेसी का लौटा उत्साह, रिटायरमेंट को लेकर किया अब ये एलान

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मेसी-मेसी की गूंज स्टेडियम में सुनाई दे रही थी। इस मैच में फ्रांस के काइलियन एम्बापे ने गोल की हैट्ट्रिक लगा दी, लेकिन मेसी की टीम से एम्बापे और उनके साथी पार नहीं पा सके। अर्जेंटीना ने फ्रांस पर जीत के साथ ही तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है।

दोहा। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पिछले विजेता फ्रांस को 4-3 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। 1986 के बाद अर्जेंटीना को जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के स्टार लायनेल मेसी ने फुटबॉल को अलविदा करने का प्लान भी कैंसल कर दिया। मेसी ने कहा कि वो अब रिटायरमेंट नहीं लेंगे। वो कुछ और मैच खेलना चाहते हैं। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले मेसी ने कहा था कि वो फाइनल मैच के बाद फुटबॉल नहीं खेलेंगे। फ्रांस पर जीत के बाद मेसी ने कहा कि मैं अभी ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं। सबके साथ जीत की खुशी मनाने का इरादा है। उन्होंने कहा कि अभी विश्व विजेता के तौर पर फुटबॉल खेलते रहने की उनकी इच्छा है।

lionel messi

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मेसी-मेसी की गूंज स्टेडियम में सुनाई दे रही थी। इस मैच में फ्रांस के काइलियन एम्बापे ने गोल की हैट्ट्रिक लगा दी, लेकिन मेसी की टीम से एम्बापे और उनके साथी पार नहीं पा सके। अर्जेंटीना ने फ्रांस पर जीत के साथ ही तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है। साथ ही मेसी ने माराडोना के बाद अपने देश के लिए कप्तानी करते हुए अर्जेंटीना को ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी दिलाई है। मैच के पहले हाफ में अर्जेंटीना ने मेसी और एंजेल डि मारिया के दो गोल की बदौलत फ्रांस पर शिकंजा कस दिया था।

lionel messi and kylian embappe

दूसरा हाफ शुरू होते ही फ्रांस ने पलटवार किया। उसने 80वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदला। फिर 81वें मिनट में ही एम्बापे ने फ्रांस का एक और गोल कर अर्जेंटीना से मुकाबला बराबर कर लिया। मैच के पूरे 90 मिनट बाद एक्सट्रा टाइम में मेसी ने 108वें मिनट में अर्जेंटीना को एक और गोल कर आगे कर दिया। फिर 118वें मिनट में एम्बापे ने गोल ठोककर फ्रांस को अर्जेंटीना के बराबर यानी 3-3 गोल पर ला दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ। जिसमें अर्जेंटीना ने 4 और फ्रांस ने 3 गोल दागे। इसके साथ ही मेसी का कप उठाने का सपना पूरा हुआ।