newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लिवरपूल के खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने दी कोरोना को मात, जल्द करेंगे टीम के साथ ट्रेनिंग

कोरोना महामारी (Coronavirus) से खेल जगत भी प्रभावित है। लिवरपूल (Liverpool) के फॉर्वड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह (Mohamed Salah) का कोरोना टेस्ट निगेटिव (Corona Report) आया है। ये जानकारी टीम के मैनेजर जर्गन क्लोप ने दी है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus) से खेल जगत भी प्रभावित है। लिवरपूल (Liverpool) के फॉर्वड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह (Mohamed Salah) का कोरोना टेस्ट निगेटिव (Corona Report) आया है। ये जानकारी टीम के मैनेजर जर्गन क्लोप ने दी है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को लिसेस्टर सिटी के खिलाफ नहीं खेले थे।

mohammed salah2
बता दें कि पिछले हफ्ते मोहम्मद सलाह अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम मिस्र के साथ थे, वहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लिवरपूल की वेबसाइट पर खिलाड़ी के हवाले से लिखा गया है।

Corona Virus

वेबसाइट पर लिखा गया है, ”मैंने यह सुना है। आज उनकी रिपोर्ट निगेटव आई है। मुझे लगता है कि वह टेस्टिंग में अब सामान्य हैं। कल हमारी चैम्पियंस लीग के लिए यूईएफए टेस्टिंग हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इसमें होंगे।” साथ ही उन्होंने कहा, ”वह अब हमारे साथ अभ्यास कर सकते हैं। अगले दो दिनों में उनके दो टेस्ट होंगे। इसलिए हमारी तरह की उनका टेस्ट किया जाएगा।”

liverpool

क्लोप ने साथ ही बताया कि मिडफील्ड नोबी केइटा को लिसेस्टर सिटी के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है। लिवरपूल को अपना अगला मैच बुधवार को एटलांटा में खेलना है।