newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची मैनचेस्टर यूनाईटेड

एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर जगह बनाई।

नई दिल्ली। एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर जगह बनाई।

बता दें कि नोर्विच के गोलकीपर टिम क्रूल ने 89वें मिनट में टिम क्लोसे को बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के पांच हमलों को नाकाम किया, लेकिन अतिरिक्त समय का जब तीन मिनट का खेल बाकी था तब सेंटर हाफ हैरी मैग्वायर ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया। इस जीत से वोलव्स की टीम प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गई है। टीम चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से दो अंक पीछे है।

Football

आपको बता दें कि एक तरफ एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड पहुंची तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैंपटन वांडरर्स अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है।