newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल, हुआ प्लेइंग इलेवन का ऐलान

Melbourne Test: टीम इंडिया(Team India) की प्लेइंग इलेवन में मेलबर्न टेस्ट(Melbourne Test) के लिए चार बदलाव किए गए हैं। जिसमें शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (26 दिसंबर) से खेला जाएगा। यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि इसके लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम कप्तानी दी है। गौरतलब है कि इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मौका दिया गया है। वहीं पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि सोचने वाली बात ये है कि केएल राहुल के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए भी उन्हें इस टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया है। बता दें कि केएल राहुल विराट की गैरहाजिरी में सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं।

Mohd Siraj

बता दें कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मेलबर्न टेस्ट के लिए चार बदलाव किए गए हैं। जिसमें शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। फिलहाल ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Britain England India Cricket

आइए डालते हैं टीम पर एक नजर-

1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू)

बता दें कि मोहम्मद शमी कलाई में चोट के कारण 6 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए हैं। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं विराट कोहली की गैरहाजिरी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम शामिल किया गया है। गौरतलब है कि नियमित कप्तान विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बता दें कि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आए हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे तीसरी बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि विराट कोहली के टीम से बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि केएल राहुल, जोकि बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। केएल राहुल का ना चुना जाना सवालों के घेरे में हैं।