newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Case: कन्हैयालाल की हत्या पर मोहम्मद कैफ का आया बयान, हत्यारों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनकी हत्या को लेकर लोग सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश जता रहे है और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे है। वहीं इस जघन्य कृत्य पर नेताओं से लेकर तमाम बड़ी …

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनकी हत्या को लेकर लोग सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश जता रहे है और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे है। वहीं इस जघन्य कृत्य पर नेताओं से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कन्हैयालाल हत्याकांड पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का रिएक्शन सामने आया है। कैफ ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। गौरतलब है कि इससे पहले टीम इड़िया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया था। लेकिन वो अपने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। पठान ने ट्वीट में लिखा था, ”कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा धर्म मानते हैं। किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब पूरी मानवता को चोट पहुंचाने जैसा है।”

Udaipur

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कैफ ने कन्हैयालाल की हत्या पर ट्वीट कर घटना की भर्त्सना की है। कैफ ने लिखा, मैं दृढ़ता से महसूस करता हूं कि हत्याओं का कोई औचित्य नहीं है और हत्यारे कभी भी किसी समुदाय के वास्तविक प्रतिनिधि नहीं हो सकते। उदयपुर में नृशंस हत्या सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है।”

आपको बता दें कि 28 जून को कन्हैयालाल की आरोपियों ने दिनदहाड़े उनकी दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी धमकी दी थी। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया था। कन्हैयालाल की हत्या रियाज और गौस ने इस कारण से की क्योंकि उनके 8 साल के पुत्र ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के बयान का सपोर्ट किया था।