
नई दिल्ली। आईपीएल मैच के दौरान अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में बाद में गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे, जिसे संज्ञान में लेने के बाद बीसीसीआई ने तीनों ही खिलाड़ियों पर भारी भरकम जुर्माना ठोका था। सबसे ज्यादा जुर्माना अगर किसी पर ठोका गया था तो वो विराट कोहली ही थे। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यह विवाद आईपीएल 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान हुआ था। पहले तो मसला जुबानी जंग तक सीमित रहा, लेकिन बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं, अब इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
नवीन उल हक ने कहा कि यह झगड़ा उनकी तरफ से शुरू नहीं किया गया था, बल्कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कोहली ने ही की थी। मैं समझता हूं कि वह समय बात करने का नहीं था और यकीनन उस वक्त जो कुछ भी हुआ, वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सबकुछ मैंने शुरू नहीं किया था। मैच के दौरान जब सब हाथ मिला रहे थे, तभी इसकी शुरुआत सबसे पहले कोहली की ओर से की गई थी। वहीं, इस विवाद को लेकर जिस तरह से जुर्माने की राशि बीसीसीआई की तरफ से लगाई गई है, उससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किसकी गलती ज्यादा रही होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं मैदान में कोई भी अप्रिय हरकत नहीं करता हूं, लेकिन अगर किसी दूसरे खिलाड़ी द्वारा मुझे छेड़ा जाता है, तो मैं इसका जवाब जरूर देता हूं। मैदान में अगर कोई मुझे गलत बोलता है, तो मैं इसका जवाब जरूर देता हूं।
मैरी शुरू से ही आदत रही है कि मैं किसी की भी गलत बातों को नहीं सुनता हूं और ना ही किसी को कुछ गलत कहता हूं। अब आप इसे मेरी गलती बता सकते हैं या आप इसे मेरा रवैया कह सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है। तो इस तरह से नवीन उल हक ने कोहली संग हुए विवाद पर अपनी चुप्पी पर तोड़ी है। अब देखना होगा कि इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।