अगला दशक बच्चों और उनके सपनों का होना चाहिए : तेंदुलकर

तेंदुलकर ने नए साल की पूर्व संध्या पर कहा, “साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए। उनके साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने की छूट देनी चाहिए-हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए।”

Avatar Written by: January 1, 2020 8:34 am

मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लगता है कि बुधवार से शुरू हो रहा आगामी दशक बच्चों और उन्हें उनके सपनों के पूरा करने की आजादी देने वाला होना चाहिए। तेंदुलकर ने नए साल की पूर्व संध्या पर कहा, “साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए। उनके साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने की छूट देनी चाहिए-हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए।”

Sachin Tendulkar

उन्होंने कहा, “उनकी सेहत, पोषण और शिक्षा में सही तरह से निवेश कर हम उन्हें उनके सपने सच करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।”

sachin-tendulkar

खेल की अहमियत पर जोर देते हुए लिटिल मास्टर ने कहा, “खेल न सिर्फ हमारे बच्चों को एक्टिव और स्वस्थ रखता है बल्कि वह इससे टीमवर्क भी सीखते हैं। हर बच्चे को जीवन के हर कदम पर समान मौके मिलने चाहिए और उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।”

Latest