newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2021: पेसर कैंफर ने रचा इतिहास, चार बॉल में झटके 4 विकेट, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी  

T20 World Cup 2021: इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले  गए मैच में कुछ ऐसा ही कमाल ब्रेट ली ने कर दिखाया था।  कैंफर ने चार बॉल में एकरमन, रयान टेन डोएशे, स्कॉट एडवर्स और रोएलेफ़ वैन डर मर्व को अपना शिकार बनाकर उन्हें वापस पवेलियन रवाना कर दिया है।

नई दिल्ली। जरा सोचिए…एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी खुशनसीबी भला और क्या होगी कि उसकी झोली में चार बॉल में चार विकेट आ जाए। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहता है, तो लाजिमी है कि चौतरफा उसकी वाहवाही होगी ही और अगर वो ऐसा कमाल दिखाने वाला पहला खिलाड़ी बन जाता है, तब तो समझिए कि यह सोने पर सुहागा हो जाएगा। कुछ ऐसा ही कमाल आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने भी कर दिखाया है। कैंफर चार बॉल में चार विकेट लेने वाले टी-20 के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कमाल टी-20 में किसी भी खिलाड़ी ने करके नहीं दिखाया है। ऐसे में उनकी चौतरफा तारीफें हो रही हैं। इसके अलावा टी-20 में वे हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

WORLD CUP

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले  गए मैच में कुछ ऐसा ही कमाल ब्रेट ली ने कर दिखाया था। कैंफर ने चार बॉल में एकरमन, रयान टेन डोएशे, स्कॉट एडवर्स और रोएलेफ़ वैन डर मर्व को अपना शिकार बनाकर उन्हें वापस पवेलियन रवाना कर दिया। यकीनन, उस वक्त का दृश्य देखने लायक था, जब उन्होंने लगातार चार विकेट चटका दिए थे। इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। बता दें कि कैंफर से पहले पहले श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

कैसा रहा था आयरलैंड और नीदरलैंड का प्रदर्शन

वहीं, अगर बात आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच की करें, तो ऑयरलैंड की लाजवाब गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड महज 106 रन पर सिमटकर रह गई। नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड सभी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा 51 रन  बनाने में सफल रहे। जवाब में आयरलैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आयरलैंड टीम के दो अंक हो गए हैं। टीम की जीत में गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों पर 44 और ओपनर पॉल स्टार्लिंग ने 39 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। इसके अलावा दोनों ही टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में आयरलैंड का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। कैंफर ने अपने गेंदबाजी से पूरे मैच की दशा व दिशा ही बदल दी। जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है।