newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan T20 World Cup: T20 WC के लिए पाकिस्तान की जर्सी हुई लीक, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन, बोले- ये ड्रेस नहीं, तरबूज है

PCB: दरअसल, सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके टीम की टी-20 विश्व कप के लिए जो जर्सी लॉन्च करने वाली है, वो लीक हो गई है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत वहां के अन्य प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ  फोटो वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। अक्टूबर-नवंबर महिने में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 विश्वकप 2022 का आयोजन होने वाला है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान समेत अन्य देशों की टीमें भी इसके लिए अभी से तैयारियों में लगी हुई हैं। एक तरफ जहां भारतीय टीम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज खेल कर अपने टी-20 के तैयारियों को अंजाम दे रही है। वहीं, पाकिस्तानी टीम भी इंग्लैंड के साथ टी-20 विश्व कप से पहले टी-20 सीरीज खेलेगी। कई देश इस आयोजन से पहले अपने ड्रेस को भी बदल रहे हैं। बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की है। इसी बीच खबरों में पाकिस्तानी टीम की जर्सी की भी बात हो रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके टीम की टी-20 विश्व कप के लिए जो जर्सी लॉन्च करने वाली है, वो लीक हो गई है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत वहां के अन्य प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ  फोटो वायरल हो रही है। जैसे ही ये फोटोस सोशल मीडिया पर सामने आए तो ऐसे में फैंस पाकिस्तान की नई जर्सी का बेहद मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं। हांलाकि अभी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। सिर्फ कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की नई जर्सी की जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उन पर फैंस उसको तरबूज के जैसा आकार होने की बात कर रहे हैं।

टी-20 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय- मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई

टी-20 विश्व कप लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

ट्रेवलिंग रिजर्व- मोहम्मद हारिस, फखर जमां, शाहनवाज दहानी