newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PCB: पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी अपने ही क्रिकेट बोर्ड की कर रहे जमकर फजीहत, मोहम्मद आमिर बोले- तुच्छ है PCB

Mohammad Amir: पाकिस्तान में पिछले कई समय से वहां के क्रिकेट बोर्ड और पूर्व खिलड़ियों के बीच अनबन की खबरें जोर पकड़ती रही है। इसी कड़ी में अब मोहम्मद आमिर भी पीसीबी को उनके टी-20 विश्न कप के लिए टीम चयन से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस अहम कप के लिए पाकिस्तानी टीम के चयनकर्ताओं ने अपने स्क्वॉड में पांच तेज गेंदबाज शामिल किए हैं। इसमें में नसीम शाह, हैरिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। बता दें 22 साल के शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम मेे शामिल नहीं थे। दरअसल, पैर में चोट की वजह से वो इलाज के लिए लदंन चले गए थे और अब भी उनको वहां रिहैब से गुजरना होगा। माना जा रहा है कि 23 अक्टूबर को भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पहले वो फिट हो सकते हैं। इन सब के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टी-20 विश्व कप के लिए टीम को चुने जाने के बाद अब वहीं के पूर्व खिलाड़ी अपने बोर्ड को इस चयन के लिए खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बोर्ड के 15 सदस्यीय टीम पर सवाल खड़े किए हैं।

chief slector ki cheap selection- मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान में पिछले कई समय से वहां के क्रिकेट बोर्ड और पूर्व खिलड़ियों के बीच अनबन की खबरें जोर पकड़ती रही है। इसी कड़ी में अब मोहम्मद आमिर भी पीसीबी को उनके टी-20 विश्न कप के लिए टीम चयन से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा होने के बाद वहां के प्रमुख चयनकर्ता मोहम्मद वसीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “प्रमुख चयनकर्ता का चीप सिलेक्शन।” मोहम्मद आमिर के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी लोग अपने-अपने तरह से राय देने में मशरूफ नजर आ रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी टीम में 32 साल के शान मसूद को स्क्वॉड में शामिल होना वहां पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस खिलाड़ी ने अब तक पाकिस्तान के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेला हो, वहां के चयनकर्ता ने उन्हें टी-20 जैसे अहम आयोजन में अपनी टीम का हिस्सा बना दिया।