newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: आतिशी बल्लेबाजी के दम पर पंत और जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ साझेदारी का बनाया नया रिकॉर्ड

IND vs ENG: पंत और जडेजा ने तेजी से रनों की बौछार करते हुए 54 गेंदों में छठे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी पूरी की। इसके बाद 130 गेंद में इनदोनों धुरंधरों ने शतकीय पारी भी पूरी कर ली।

नई दिल्ली। इंगलैंड के खिलाफ शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू हुए सीरिज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए हैं। इस मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब 98 रन पर भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने अपने बल्ले से शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया।

छठे विकेट के लिए की 222 रन की साझेदारी

ऋषभ पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की आतिशी पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में जहां अपना पांचवां शतक जड़ दिया तो वहीं जडेजा ने 163 गेंदों में नाबाद 83 रनों की शानदार पारी खेली। छठे विकेट के लिए इनदोनों बल्लेबाजों ने 293 गेंदों में रिकॉर्ड 222 रनों की साझेदारी की।

218 गेंद में पूरी की 200 रन की पार्टनरशिप

पंत और जडेजा ने तेजी से रनों की बौछार करते हुए 54 गेंदों में छठे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी पूरी की। इसके बाद 130 गेंद में इनदोनों धुरंधरों ने शतकीय पारी भी पूरी कर ली। 182 गेंदों में 150 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए जडेजा और पंत ने मैच में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद दोनों ने 218 गेंदों में 200 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद पंत 146 रन पर आउट हो गए।

बनाया इंग्लैंड के खिलाफ साझेदारी का नया भारतीय रिकॉर्ड

इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पंत और जडेजा ने भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे विकेट के लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले ऐसी साझेदारी नहीं की। इस जबरदस्त साझेदारी में रवींद्र जडेजा ने 68 (144) और पंत ने 133 (95) रन का योगदान दिया। साझेदारी के दौरान दोनों ने तकरीबन 6 की इकोनॉमी के साथ रन बनाए।