पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से किया था वादा- ‘पदक जीतने पर खाएंगे साथ में आइसक्रीम’, इसको लेकर अब पिता ने कही ये बात

Avatar Written by: August 1, 2021 7:03 pm
PM Modi PV Sindhu

नई दिल्ली। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीता। ऐसे में अब भारत में पीवी सिंधु की इस जीत पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें बधाई दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शटलर पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भारत का गौरव बताया है। वहीं देश के राष्ट्रपति ने पीवी सिंधु को लेकर कहा कि, पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई। वहीं सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीएम मोदी द्वारा किए गए पीवी सिंधु से वादे को लेकर एक दिलचस्प बात कही है।

pv sindhu badminton player

पीवी रमना ने कहा है कि, मुझे लगता है कि वह 3 अगस्त को आ रही है। मैं दिल्ली जाने की योजना बना रहा हूं। हमें ओलंपिक में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने हैं। पीएम मोदी ने सिंधु का हौसला बढ़ाते हुए सिंधु से कहा था कि टोक्यो से सफल होकर लौटने के बाद साथ में आइसक्रीम खाएंगे। ऐसे में अब कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी, जैसा कि उन्होंने वादा किया था।

पीवी रमना ने कहा, ”मैं पीवी सिंधु के पदक जीतने में मुझे काफी खुशी है। आमतौर पर होता है कि जब आप तीसरे या फिर चौथे नंबर के लिए खेल रहे होते हैं तो काफी कष्टदायक होता है। ऐसे में मैंने सिंधु से कल बात करके उसे मोटिवेट किया। मैं खुश हूं कि वह पहली महिला है, जिसने दो ओलंपिक गेम्स में मेडल जीते हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”पीवी सिंधु ने अच्छा कमबैक किया और आज देश के लिए मेडल जीता।” पीवी सिंधु के मेडल जीतने के बाद उनके पिता ने आगे कहा कि वह कोर्ट में ओवरऑल काफी अटैकिंग रही।

वीडियो

बता दें कि, टोक्यों जाने से पहले पीएम मोदी ने इस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था। ऐसे में रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी आपके साथ में आइसक्रीम खाऊंगा।

दरअसल आइसक्रीम खाने को लेकर पीएम मोदी ने खुद खुलासा करते हुए कहा था कि पीवी सिंधु के माता-पिता अभ्यास के दौरान आइसक्रीम खाने से उन्हें रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है। इसलिए सिंधु के आइसक्रीम खाने पर पाबंदी थी। ऐसे में अब जब टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने देश के लिए कांस्य पदक जीत लिया है तो इस खुशी के मौके पर पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करेंगे।