newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pro Kabaddi league final: पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी

Pro Kabaddi league final: प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गजब खेली है, और अब तक एक डोमिनेंट साइड के रूप खुद को स्थापित रखा है। इस बात का सत्यापन इस बात से भी हो जाता है, क्योंकि पटना की टीम ग्रुप स्टेज में 22 मैचों में 86 अंकों के साथ टेबल टॉपर रही है।

नई दिल्ली। पिछले दो महीनों से लगातार चल रही प्रो कबड्डी लीग में वह समय आ गया है, जब कोई एक टीम अपनी बादशाहत कायम करेगी और ट्रॉफी की हकदार बनेगी। आज यानी शुक्रवार को शाम 8:30 से ये फाइनल खेला जाने वाला है, और ये फाइनल बेंगलुरू के शेराटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड में खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गजब खेली है, और अब तक एक डोमिनेंट साइड के रूप खुद को स्थापित रखा है। इस बात का सत्यापन इस बात से भी हो जाता है, क्योंकि पटना की टीम ग्रुप स्टेज में 22 मैचों में 86 अंकों के साथ टेबल टॉपर रही है। आपको बता दें कि पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी योद्धा को 38-27 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

kabaddi

वहीं, दूसरी तरफ दबंग दिल्ली की बात की जाए तो टीम ने लगातार दूसरी बार पीकेएल फाइनल में जगह बनाई है। बुधवार को हुए इस लीग के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से हराकर  फाइनल में प्रवेश किया था। जोगिंदर नरवाल के नेतृत्व में दबंग दिल्ली ने टूर्नामेंट में 22 मैच खेले और 75 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 12 टीमों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया था।

del vs pat

अबतक 14 बार आपस में भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली की टीम अबतक इस प्रतिष्ठित लीग में 14 बार एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें पटना की टीम का पलड़ा भारी रहा है, पाइरेट्स की टीम 7-6 से बढ़त लिए हुए है। हालांकि, पीकेएल के सीजन 8 यानी इस सीजन में ये दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं, जिनमें दिल्ली ने ही दबंगई दिखाई है। ऐसे में कहना बड़ी मुश्किल हो जाता है कि विजेता कौन होगा।

समय – 8:30 pm

वेन्यू  — शेराटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कॉन्वेंशन सेंटर