newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन : पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर फैंस को दिया एक मजेदार चैलेंज, देखिए वीडियो

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने ऐसे ही फैंस के लिए एक चैलेंज पेश किया है, जिसे उन्हें घरेलू सामानों का उपयोग करते हुए घर के अंदर रहकर ही पूरा करके दिखाना होगा। लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की पाबंदियों के बीच हर काम के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती है तो रोजाना यूट्यूब देखकर रसोई में किए जा रहे प्रयोगों के बीच फिट रहना उससे भी बड़ी परेशानी बन गया है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने ऐसे ही फैंस के लिए एक चैलेंज पेश किया है, जिसे उन्हें घरेलू सामानों का उपयोग करते हुए घर के अंदर रहकर ही पूरा करके दिखाना होगा। लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की पाबंदियों के बीच हर काम के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती है तो रोजाना यूट्यूब देखकर रसोई में किए जा रहे प्रयोगों के बीच फिट रहना उससे भी बड़ी परेशानी बन गया है।

pv sindhu

दरअसल पीवी सिंधु ने अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें सिंधु ने गाटोरेड इंडिया के साथ मिलकर फैंस को “वर्कआउट फ्राम होम” चैलेंज दिया है।

वीडियो में सिंधु ने घर के कारपेट को योगा मैट मानने, फ्रिज में रखी पानी की बोतल को डंबल की तरह उपयोग करना और घर की सीढ़ियों को ट्रेडमिल समझने जैसे उदाहरण देते हुए कहा है कि यदि हम घर से काम कर सकते हैं तो हम घर पर वर्कआउट भी कर सकते हैं, ये दुनिया को दिखाना है।

pv sindhu badminton player

सिंधु ने फैंस को 26 मई से पहले अपने वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा है। इसके लिए फैंस को #workoutfromhome वीडियो #Gatoradefitnesschallange लिखकर पोस्ट करने होंगे। बाद में सिंधु उन वीडियो में से बेस्ट को चुनकर उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर रिपोस्ट करेंग। सिंधु के इस चैलेंज को 33 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लोगों ने अपने वीडियो पोस्ट करने चालू भी कर दिए हैं।