जब ‘चहल टीवी’ के कब्जे में आये रवि शास्त्री, तो चहल की हिंदी को लेकर कहा कुछ ऐसा
चहल टीवी में सफर के दौरान चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत करनी चाही। जिसमें रवि शास्त्री ने चहल की हिंदी को लेकर कहा कुछ ऐसा।
नई दिल्ली। विश्वकप 2019 को जीतने की मकसद से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड गई हुई है। इस दौरान टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल अपने चहल टीवी को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। चहल टीवी के वो टीम के तमाम लोगों से सवाल पूछते दिखाई देते हैं।
उनके मस्ती भरे सवालों के जवाबों के वीडियो को बीसीसीआई अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर भी करता है। चहल टीवी में सफर के दौरान चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत करनी चाही। जिसमें रवि शास्त्री ने चहल की हिंदी को लेकर कहा कुछ ऐसा।
वीडियो
DO NOT MISS: 📺 📺Chahal TV gets up, close and personal with the entire #TeamIndia support staff. Get a sneak peek into the Behind the Scenes Heroes – by @RajalArora @yuzi_chahal
Full Video here 👉👉👉 https://t.co/fAS01z2rcL pic.twitter.com/XwC1BcyqHv
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
बता दें कि चहल अपने चहल टीवी के साथ आईपीएल के दौरान भी नजर आए थे और कई खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी लिया था।