newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Eng: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, लंबे समय के बाद अब मैदान में उतरेगा ये स्‍टार ऑलराउंडर

India vs Eng: टीम इंडिया के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंगूठे की चोट से उबरते हुए मैदान पर वापसी करने जा रहे है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) गुरुवार से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में सीरीज पर कब्जा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने उतरेगी। भारत को चेन्नई में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बनाई थी। इसके बाद टीम टी-20 सीरीज में हिस्‍सा लेगी, जिसमें 5 मैच आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में सीमित ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंगूठे की चोट से उबरते हुए मैदान पर वापसी करने जा रहे है।

गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए रवींद्र जडेजा के अंगूठे की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद उन्‍हें आराम की सलाह दी गई थी। लेकिन अब उन्‍होंने मैदान पर अभ्‍यास करना शुरू कर दिया है। इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

बता दें कि टेस्‍ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 12 मार्च से होगा,  सभी मुकाबले अहमदाबाद के नए बने नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी।