
नई दिल्ली। वाराणसी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण होना है जिसके लिए क्रिकेट जगत के कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गज वहां पहुंच चुके हैं। 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली पूरी टीम इस वक्त काशी में मौजूद है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र और शिव की नगरी वाराणसी में कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे साथ ही रोड शो में करेंगे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी (PM Modi in Varanasi) खुली जीप में नजर आएंगे। पीएम मोदी ही काशी में बनने जा रहे विशाल ‘शिवमय’ क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस बीच अब काशी में मौजूद सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर ने आज शनिवार को काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन कर पूजा अर्चना की है।
सामने आया वीडियो
सोशल मीडिया पर इस दौरान के वीडियोज भी सामने आए हैं। इन वीडियोज में सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री काशी विश्वनाथ के बाबा के दरबार में पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियोज में सचिन तेंदुलकर लाल कुर्ता, गले में फूलों की माला और गमछे में दिखाई दे रहे हैं।
#BreakingNews
मास्टर ब्लास्टर ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया– साथ में सुनील गावस्कर, कपिल देव, जय शाह ने भी किया पूजन#KashiKeGauravModiJi #SachinTendulkar #masterblaster #kashi #VaranasiStadium #varanasicricketstadium pic.twitter.com/MRXvjpE11h
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) September 23, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था कि आज में वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने जा रहा हूं। पूरी तरह से तैयार होने के बाद ये कुछ इस तरह से नजर आएगा। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
| Former Indian cricketers #SachinTendulkar #SunilGavaskar and #KapilDev, BCCI Secretary #JayShah, Rajeev Shukla, BCCI Vice-President, arrive at Kashi Vishwanath temple in #Varanasi #भाजपा_को_मिला_जनआशीर्वाद #RashmikaMandanna #DishaPatani pic.twitter.com/HU11NBuKkd
— Ramesh paliwal (@RameshP01725061) September 23, 2023
वाराणसी में बनने जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए यूपी की योगी सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्चे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्टेडियम के निर्माण पर कुल 330 करोड़ रुपये का खर्च भी होगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | Former Indian cricketer Sachin Tendulkar arrives in Varanasi where PM Modi will lay the foundation stone of an international cricket stadium today. pic.twitter.com/XlIKllfeQ0
— ANI (@ANI) September 23, 2023