newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs AUS: तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज से इंप्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, जमकर की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनके मुरीद हो गए हैं। वो जमकर उनकी तारिफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन उन्होंने कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी। ऐसे में कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि वो गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कर्टस फेंक रहे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का इसे लेकर कुछ और ही मानना है। उनका मानना कुछ और ही है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सिराज की जमकर तारीफ की है।

सचिन का मानना है कि सिराज में इन-कटर्स फेंकने की नेचुरल काबिलियत है और ऐसे में यह कहना कि वह पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं, गलत है। सचिन ने ये सब अपने यूट्यूब चैनल पर कहा।

Sachin Tendulkar

उन्होंने कहा, ”जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने कुछ लोगों को कहते सुना कि वह दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं। लेकिन मैंने जो देखा वह बिल्कुल अलग है। वह आउट स्विंगर फेंक रहे थे। सीम पहले स्लिप की ओर होती थी और कभी-कभी दूसरे स्लिप की ओर होती है। मैंने देखा कि वह जब इन-कटर्स डाल रहे होते हैं तो उनकी उंगली का मूवमेंट बदल जाता है। वह क्रास सीम हो जाते हैं। ऐसे में मैं नहीं मानता कि उनके इन-कटर्स पिच में दरार का नतीजा हैं। उनके अंदर इन-कटर्स डालने की नेचुरल काबिलियत है।”

यहां सुनें उन्होंने क्या कहा