newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sania Mirza ने किया हैरान करने वाला खुलासा, 13 साल पहले हुई थीं डिप्रेशन का शिकार

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।

नई दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। साल 2008 में सानिया की कलाई में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो बीजिंग ओलंपिक से बाहर हो गई थी। तभी वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। लगभग 3-4 महीने डिप्रेशन में रही थीं।

Tennis player Sania Mirza

इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। 6 बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा कलाई की चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी। उन्होंने कहा, ‘कलाई की चोट के कारण बीजिंग ओलंपिक 2008 से बाहर होने के बाद मैं करीब 3-4 महीने तक डिप्रेशन में थी। मैं बिल्कुल ठीक हुआ करती थी और फिर मेरे आंखों में आंसू आ जाते थे।’

उन्होंने बताया कि मुझे याद है कि मैं एक महीने तक खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं आई थी। सानिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि अब मैं दोबारा टेनिस नहीं खेल पाऊंगी। मैं थोड़ा आपा से बाहर थी, इसलिए मेरे लिए अपनी शर्तों पर कुछ नहीं कर पाना बहुत मुश्किल था।’

सानिया मिर्जा ने कहा, ’20 साल की खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। मेरी कलाई की चोट गंभीर थी और मैं वापसी करने में सक्षम नहीं थी। मैं पूरी तरह से टूट गई थी। इसके बाद मेरी सर्जरी हुई और तब और ज्यादा बुरा लगने लगा जब मुझे लगा कि मैंने खुद को अपने परिवार को नीचे दिखाया है। मुझे लगा कि मैंने अपने देश का मान गिराया है क्योंकि मैं ओलंपिक से बाहर हो गई हूं।’

Tennis player Sania Mirza

सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरे परिवार ने मुझे सही दिशा में पहुंचने में मदद की। मैं 6-8 महीने तक टेनिस खेलने नहीं उतरी। उसके बाद मैंने वापसी की और उस साल भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मैंने दो पदक जीते। यह दिखाता है कि अगर आप मानसिक रूप से सही होते हैं तो आपका परिवार आपकी मदद करता है।’

सानिया मिर्जा ने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एफ्रो-एशियन गेम्स में कुल 14 मेडल जीते हैं। इसके अलावा वह 6 ग्रैंड स्लैम भी जीत चुकी हैं।