newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarfaraz Khan : फिर टीम में नहीं चुने जाने पर छलका सरफराज खान का दर्द बोले, ‘सभी कहते हैं मेरा टाइम आएगा, लेकिन….

Sarfaraz Khan : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुने जाने पर सफराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘ जहां भी जाता हूं, मुझे यह आवाज सुनाई देती है कि वह आप जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जा रही है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस भारतीय टीम में सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, हाल के समय में सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है, फैन्स और खुद उनको उम्मीद थी कि उनका चयन टेस्ट टीम में जरूर होगा लेकिन टीम में उनको शामिल नहीं किया गया है। वहीं, टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सऱफराज खान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात की और अपनी बात रखी है। सरफराज का मानना है कि वो कड़ी मेहनत करते रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह दिन जरूर आएगा, जब उनको टीम में उनका चयन होगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुने जाने पर सफराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘ जहां भी जाता हूं, मुझे यह आवाज सुनाई देती है कि वह आप जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे। सोशल मीडिया पर टीम में न चुने जाने को लेकर मेरी बात हो रही है। सब बोलते हैं तेरा टाइम आयेगा. मैं चयन के अगले दिन असम से दिल्ली आया, और पूरी रात सो नहीं पाया. मैं पूछता रहा कि मैं वहां क्यों नहीं हूं? लेकिन अब पापा से बात हुई तो मैं नॉर्मल हो गया। मैं अभ्यास कभी नहीं छोड़ूंगा, मैं अवसाद में नहीं जाऊंगा। चिंता मत किजिए, मैं कोशिश जारी रखने वाला हूं।’

गौर करने वाली बात यह है कि सरफराज खान बीते काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगाकर धमाल मचा रहे हैं। सरफराज ने आगे कहा कि, ‘टीम में न चुने जाने के बाद मैं काफी निराश हो गया था. जो किसी के साथ ही होता है. यह नॉर्मल है। मैं भी इंसान हूं और मेरे भी इमोशनल है। मैं जब दिल्ली आया तो पापा से बात की, दिल्ली में उनके साथ मैंने खूब अभ्यास किया. मैं दिन को दिन नहीं, रात को रात नहीं समझूंगा और आगे के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा। मुझे काफी सारे मैसेज आते रहे कि आपका चयन टीम में होना चाहिए थे। मेरे पापा ने फिर मुझसे बात की और कहा कि, यह आपका काम नहीं है, आपका काम मेहनत करते रहना है। आपको जहां भी मौके मिले, वहां रन बनाते रहना है। मेरे पापा को विश्वास है कि वह दिन जरूर आएगा, जब मैं भारत के लिए खेलूंगा। एक दिन वह आएगा जब भारतीय टीम की जर्सी में मैं भी भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा।”