newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sehwag on Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के लिए सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट कि मिनटों में हो गया वायरल

Sehwag on Neeraj Chopra: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक नीरज चोपड़ा के लिए किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है। वैसे तो नीरज चोपड़ा के लिए कई हस्तियों ने बधाई देते हुए ट्वीट किया लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा पसंद वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट किया जा रहा है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने  का जलवा देखने को मिला है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए नीरज चोपड़ा ने मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया है। नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल को अपना बनाया। इस मुकाबले में रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए हैं। नीरज चोपड़ा के पहले ती अटेम्प्ट काफी निराशाजनक रहे, लेकिन चौथे थ्रो के साथ उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसके लिए नीरज चोपड़ा को पीएम नरेंद्र मोदी समेत भारत की कई बड़ी दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी।

क्या फेंकता है- वीरेंद्र सहवाग 

इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक नीरज चोपड़ा के लिए किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है। वैसे तो नीरज चोपड़ा के लिए कई हस्तियों ने बधाई देते हुए ट्वीट किया लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा पसंद वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट किया जा रहा है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ‘आज के बाद सालों तक युवाओं की ऐसी जनरेशन रहेगी जिनके लिए ‘क्या फेंकता है’ बड़ा कॉम्पिलमेंट होगा। चैंपियन नीरज चोपड़ा का शुक्रिया। एक बार फिर भारत को गर्वान्वित किया है आपने, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिलवर मेडल।’


जानकारी के लिए बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा भारत की तरफ से ऐसे दूसरे एथलीट हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया हो। साल 2003 में ये कारनामा अंजू बॉबी जॉर्ज ने किया था। उस वक्त उन्होंने लॉन्ग जंप में ब्रोन्ज मेडल जीता था।