newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahid Afridi: ‘भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना था इसलिए’…टीम इंडिया की जीत से तिलमिलाए अफरीदी, ICC पर लगाया ये बेतुका आरोप

Shahid Afridi: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इस मैच में 184 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास ने टीम से स्कोर को बिना किसी विकेट के नुकसान पर 65 रनों तक पहुंचा दिया था।

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले पर बयान देकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले शाहिद अफरीदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने भारतीय टीम द्वारा बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है। शाहिद ने अपने बयान में आईसीसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर आगामी दिनों में क्रिकेट जगत में बहस छिड़ने की संभावना है। शाहिद ने कहा कि आईसीसी भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना चाहता था। आगे हम आपको शाहिद अफरीदी का पूरा बयान बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ था, जिसके बाद से ही शाहिद अफरीदी तिलमिला गए।

India vs Bangladesh: बारिश में धुल सकता है भारत-बांग्लादेश मैच, सेमीफाइनल  में फिर कैसे पहुंचेगा भारत? - T20 world cup India vs Bangladesh Adelaide  Rain forecast india way to semifinal - GNT

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ….!

आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इस मैच में 184 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास ने टीम से स्कोर को बिना किसी विकेट के नुकसान पर 65 रनों तक पहुंचा दिया था। वहीं, बारिश की वजह से बांग्लादेशी टीम डकवर्थ लुईस टारगेट से 17 रन से आगे थी। अब इसी को लेकर बीते दिनों क्रिकेट में जगत में विवादों का बाजार गर्मा गया था, जिस पर अब शाहिद अफरीदी ने बयान देकर आईसीसी को सवालों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Shahid Afridi to open cricket academy for youngsters in Karachi

क्या बोले शाहिद अफरीदी

ध्यान रहे कि शाहीद अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि, ‘ भारत-बांग्लादेश के बीच मैच बेहद ही मनोरंजक रहा, लेकिन इस बीच कई ऐसे प्रसंग प्रकाश में आए, जो कि कई सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। शाहीद अफरीदी के मुताबिक, बांग्लादेश की तरफ खेल लिटन दास की पारी बेहद ही मनोरंजक रही। यह बेहद ही शानदार था। मुझे पता है कि बारिश के तुरंत बाद ही मैच शुरू करा दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि इस बात में कोई दोमत नहीं है कि जब इंडिया खेल रही होती है, तो आईसीसी के ऊपर काफी प्रेशर होता है। शाहिद ने आगे कहा कि मैं अकेला ही यह नहीं कह रहा हूं, बल्कि शाकिब अल हसन भी यही कह रहे हैं। आपने ग्राउंड देखा ही है कि कितना गीला रहता है और आईसीसी तो अब भारत को मैच जीताने की पूरी जिम्मेदारी अपने कांधे पर ले चुका है। बता दें कि शाहिद अफरीदी द्वारा दिया गया यह बयान खासा सुर्खियों में है।