India Vs Zimbabwe: कप्तानी जाने के बाद केएल राहुल को लेकर शिखर धवन ने कही ये बड़ी बात…

Shikhar on KL Rahul: जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान केएल राहुल को कप्तानी देने के बाद शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इन सब के बाद शिखर ने टीम में उनकी मौजूदगी और केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Avatar Written by: August 17, 2022 3:00 pm
kl rahul and sikhar dhawan

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आने वाली तारीख 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है, इसके बाद अपना अभ्यास सत्र भी शुरु कर दिया है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी दी गई है। हांलाकि पहले टीम के चयनकर्ताओं के टीम के सिनियर खिलाड़ी शिखर धवन को कप्तान के रूप में नियुक्त किया था, लेकिन बाद केएल राहुल के फिट होने पर मैनेजमेंट ने उनको ही कप्तानी सौंपने का निर्णय लिया। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान केएल राहुल को कप्तानी देने के बाद शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इन सब के बाद शिखर ने टीम में उनकी मौजूदगी और केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

sikhar dhawan

युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार- शिखर धवन

भारतीय टीम मैनेजमेंट इस साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से कई प्रयोग कर रही है। इसी कड़ी में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि टीम में कई युवाओं को मौका दिया जा रहा है। इसके अलवा अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी भी दी जा रही है। अब 18 अगस्त से भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को आयोजन होना है। इसके लिए एक और नए कप्तान केएल राहुल के रूप में टीम प्रयोग कर रही है। अब इसके बाद भारत के सिनियर बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार शिखर धवन ने मीडिया के सामने अपनी बाते रखी है। जिम्बाब्वे सीरीज से पहले मीडिया से मूखातिब होत हुए शिखर ने कहा कि वे युवाों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। इसके बाद धवन ने कहा- मुझे युवाओं की मदद करने में काफी मजा आता है। ये ही वजह है कि उनके साथ अक्सर अपने अनुभव को शेयर करता रहता हूं। पहली बार साल 2013 में मुझे टीम इंडिया में जगह मिली थी। उस वक्त प्लेचर टीम के कोच थे।

sikhar dhawan 1

 

केएल राहुल की कप्तानी पर मुझे खुशी- शिखर धवन

इसके बाद उन्होंने केएल राहुल की वापसी पर बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि केएल राहुल टीम में वापसी कर रहे हैं। केएल को एशिया कप से पहले टीम के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। इसके अलावा केएल राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की कमान संभाल रहे हैं, मुझे इस बात की भी खुशी है। एशिया कप से पहले भारत की टीम अच्छे से तैयार हो जाएगी।