newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शोएब अख्तर देख रहे हैं ‘गजवा-ए-हिंद’ का सपना, दिया कश्मीर पर कब्जा और भारत पर हमला करने वाला बयान

Shoaib Akhtar: गौरतलब है कि पाकिस्‍तान(Pakistan) में गजवा-ए-हिंद(Ghazwa e Hind) शब्‍द का प्रयोग कट्टरपंथी इस्‍लामिक प्रचारक और पाक समर्थित आतंक संचालकों द्वारा कई दशकों से किया जा रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी सोच लोगों के सामने आ रही है। बता दें कि अख्तर ने इस वीडियो में गजवा-ए-हिंद का मतलब समझाया है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने कश्मीर पर कब्जा करने को लेकर कहा कि, भारत के हिस्से वाले कश्मीर पर कब्जा कर भारत पर हमला करेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पहले कश्‍मीर पर कब्‍जा करेंगे और इसके बाद भारत पर हमला करेंगे। बता दें कि अख्तर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो गजवा-ए-हिंद के बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि गजवा-ए-हिंद जिसका मतलब ‘भारत के खिलाफ युद्ध’ एक शब्‍द है, जिसका उल्‍लेख कई हदीस में किया गया है, जो धार्मिक कानून और नैतिक मार्गदर्शन का एक प्रमुख स्रोत है। बता दें शोएब अख्तर ने यह बात सामना टीवी के साथ एक इंटरव्‍यू कही हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘यह हमारे शास्‍त्रों में लिखा है कि गजवा-ए-हिंद जगह लेगा और एटोक में नदी दो बार लाल रंग यानी खून से रंगीन होगी।’Shoaib Akhtar

अख्तर ने कहा है कि, ‘अफगानिस्‍तान की सेना एटोक तक पहुंचेगी। शमाल मशरिक से यह सभी सेनाएं उठेंगी, उज्‍बेकिस्‍तान आदि से विभिन्‍न दल आएंगे। यह सब एक ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को संदर्भित करता है, जो लाहौर तक विस्तारित था।’ बता दें कि शमाल मशरिक अरब प्रायद्वीप के उत्तर में स्थित एक क्षेत्र के लिए एक उर्दू संदर्भ है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में गजवा-ए-हिंद शब्‍द का प्रयोग कट्टरपंथी इस्‍लामिक प्रचारक और पाक समर्थित आतंक संचालकों द्वारा कई दशकों से किया जा रहा है। इसका आशय है कि जब ऐसी स्थिति आएगी तो हिंदू और मुस्लिम के बीच युद्ध होगा, जिसमें मुस्लिम भारत के हिंदुओं पर जरूर निर्णायक जीत दर्ज करेगा। इसी शब्द का प्रयोग कर जैश-ए-मोहम्‍मद (जेईएम) अक्सर अपने आतंकी संगठन में लोगों को भर्ती करता है, फंड्स लेता है और भारतीय जमीन पर हमले को सही साबित करता है।