newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shoaib Akthar on Umran Malik: उमरान मलिक को शोएब अख्तर ने बोला, मेरा रिकार्ड 20 सालों से नहीं टूटा, ये क्या मेरा…

Shoaib Akthar on Umran Malik: एक तरफ जहां उमरान मलिक की उनकी तेज रफ्तार के लिए तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपने रिकार्ड टूट जाने का भी डर सताने लगा है।

नई दिल्ली। जब से भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई है, तभी से भारतीय क्रिकेट “Board Of Control For Cricket In India”, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड” कई रुप से फायदे हुए हैं। एक तरफ जहां इससे बोर्ड के पास बेशुमार पैसा आया है, तो वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल ने भारतीय टीम और उसके चाहने वालों को कई नए प्रतिभावान खिलाड़ी भी दिए हैं। इस लीग में युवा भारतीय क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलता है। इसमें खेलकर कई खिलाड़ियों ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में अपनी प्रतीभा का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में इस साल के आईपीएल 2022 में भी कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने अपना अच्छे खेल से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबुर कर दिया है। वैसे तो इस साल भी होनहार युवा क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी हैं, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की हो रही है।

umran malik

उमरान मलिक की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है और इस चर्चा का कारण उनकी तेज स्पीड में गेंदबाजी करना है। उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज डालकर सबकों चकित कर दिया। उन्होंने आईपीएल में एक मैच के दौरान 157 kph की रफ्तार से बॉल डाली थी। जिससे उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। ऐसे में उनकी हर जगह चर्चा होने लगी। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस युवा भारतीय गेंदबाज की तारिफ में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यहां तक कि अब उनकी टीम इंडिया में शामिल होने तक की बात जोर पकड़ने लगी है।

मेरा रिकार्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं हड्डियां ना तोड़ ले- शोएब अख्तर 

shoaib akhtar

एक तरफ जहां उमरान मलिक की उनकी तेज रफ्तार के लिए तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपने रिकार्ड टूट जाने का भी डर सताने लगा है। अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज 161.3 kph की स्पीड से गेंद डालने का रिकार्ड है। उमरान मलिक पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि  ‘मैं इनका बहुत लंबा करियर देखना चाहता हूं। किसी ने हाल ही में मुझे बधाई दी थी कि आपके रिकॉर्ड को 20 साल हो गया। अब तक कोई तोड़ नहीं सका। तब मैंने कहा कि कोई तो बच्चा होना चाहिए। इस रिकॉर्ड को तो टूटना ही चाहिए। मुझे खुशी होगी यदि वो (उमरान) मेरा रिकॉर्ड तोड़ दें। रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें। मेरी यही दुआ होगी कि वो फिट रहें. चोटिल ना हों।’