newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत की दुआ करने पर ट्रोल हुए शोएब अख्तर

अख्तर को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा, ” बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं। नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ।”

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द कोरोना से ठीक होने की दुआ की थी। अख्तर ने कहा था कि सीमा के पार भी उनके फैन्स जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ” जल्दी ठीक हो जाओ अमित जी। बॉर्डर पार भी आपके फैंस आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।”

shoaib akhtar on shewag
इस दुआ के कारण अख्तर को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा, ” बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं। नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ।”

Shoaib Akhtar
इस पर अख्तर ने कहा, ” सुनने वाली उपर वाली की जात है। क्या पता किसकी सुन ले भाई। आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता। खुदा आपको सलामत रखे।” गौरतलब है कि अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी सलामती के लिए सभी दुआएं कर रहे हैं।

देखिए किस तरह शोएब अख्तर को अपने इस ट्वीट की वजह से लोगों की खरी-खोटी सुनन पड़ी..