newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान के साथ काम करने को मरा जा रहा है भारत, युद्ध नहीं करना चाहता : शोएब अख्तर

मैं भारत के काफी जगहों पर गया हूं और उस देश को बहुत ही पास से देखा है। आज मैं यह कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने को मर रहा है।”
कोरोनावायरस के मुद्दे पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे उम्मीद है भारत इस घाटे को आने नहीं देगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर करें, लेकिन जो कुछ भी इस वक्त हो रहा है वो तो बहुत ही दुर्भाग्यशाली है।”

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है और वह इस्लामाबाद से कभी युद्ध नहीं करना चाहता है। अख्तर ने एक टीवी चैट शो में कहा, “भारत बहुत ही बेहतरीन जगह है और वहां के लोग भी बहुत ही अच्छे हैं। मुझे तो कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें पाकिस्तान से कोई दुश्मनी है या किसी तरह का युद्ध चाहिए, लेकिन जब कभी भी मैं उनके टीवी को देखता हूं तो ऐसा लगता है मानो कल ही युद्ध होने वाली है।”

Shoaib Akhtar

उन्होंने कहा, “मैं भारत के काफी जगहों पर गया हूं और उस देश को बहुत ही पास से देखा है। आज मैं यह कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने को मर रहा है।” कोरोनावायरस के मुद्दे पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे उम्मीद है भारत इस घाटे को आने नहीं देगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर करें, लेकिन जो कुछ भी इस वक्त हो रहा है वो तो बहुत ही दुर्भाग्यशाली है।”

Coronavirus

शोएब अख्तर ने कहा, ‘इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया। मैं चाइनीज लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया। मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं, मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है।’

शोएब अख्तर ने कहा, ‘विश्व भर में खतरा फैल चुका है. टूरिज्म को बहुत बड़ा झटका लगा है. इकॉनमी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और सारी दुनिया कैद होती जा रही है। ‘ अख्तर ने कहा, ‘मैं चाइनीज के लोगों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं इस तरह के लाइफ स्टाइल के खिलाफ हूं। मैं समझ सकता हूं कि यह उनका कल्चर हो सकता है, लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है।’

shoaib akhtar on shewag

अब पूरी दुनिया से कोरोनावायरस को लेकर रिएक्शंस आ रहे हैं और दुनिया भर में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। क्रिकेट जगत पर भी कोरोना का असर देखने को मिला है जिसके चलते भारत में आईपीएल रद्द किये गए हैं।