newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Surya Kumar Yadav: SKY ने तोड़ा हिटमैन का ये रिकार्ड, ENG के खिलाफ जड़ा था ताबड़तोड़ शतक

Surya Kumar Yadav: तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की टीम से मिली हार के बावजूद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके पीछे की वजह फाइनल मैच में उनका ताबड़तोड़ शतक मारना है।

नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज (Ind Vs Eng T20 Series) का समापन हो गया है। रविवार 10 जुलाई को इस सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम (Indian Cricket Team) 198 रन पर सीमट गई। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को जीत लिया। हांलाकि इस मैच में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की लेकिन सीरीज की बात करें तो उस पर भारतीय टीम का ही कब्जा रहा। पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। जिसके चलते भारत का सीरीज पर 2-1 के हिसाब से कब्जा रहा।

chaimpion india

55 गेंदों में 117 रन की शानदार शतकीय पारी

तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की टीम से मिली हार के बावजूद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके पीछे की वजह फाइनल मैच में उनका ताबड़तोड़ शतक मारना है। फाइनल मैच में 216 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआती पारी लड़खड़ाने के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने मैच में भारतीय टीम को बनाए रखा। सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंदों का सामना करके 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव मैच को भारतीय टीम की झोली में डाल देंगे। लेकिन दूसरी तरफ से उनको किसी का साथ नहीं मिला। जिसके चलते आखिरी वक्त में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए।

sky

टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने SKY 

इस मैच में शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया। दरअसल इंग्लैंड के सामने शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अब तक भारत की तरफ से केवल 4 खिलाड़ी ही टी-20 में शतक लगा पाए थे, अब इस सूची में पांचवां नाम सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल हो गया है। इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा का नाम टी-20 में शतक लगाने वालों कि लिस्ट में शामिल था।  इनमें रोहित शर्मा ही एकमात्र खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने कि 31 साल और 190 दिन की उम्र में शतक लगाया था। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने 31 साल 299 दिन की उम्र में शतक लगाकर हिटमैन रोहित शर्मा का ये रिकार्ड तोड़ दिया है।

sky 3

सूर्य कुमार यादव की इंग्लैंड के खिलाफ इस शतकीय पारी को देखकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहाकि उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में जो भी शतकीय पारियां देखी हैं, उनमें से सूर्यकुमार की पारी सबसे बेहतरीन थी।