newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की तबाही, पाकिस्तान के सामने से ले उड़े ICC का ये बड़ा अवॉर्ड

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को इस खास उपलब्धियों पर बधाइयां दी जा रही हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विरोधी टीम के खिलाफ लगातार उनके बल्ले रनों की बरसात होने का सिलसिला जारी है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से लगातार अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्हें ‘मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है। यह तोहफा उन्हें साल 2020 में टी-20 मैच में हजार रन से भी अधिक बनाने की वजह से दिया गया है। बता दें कि उन्होंने टी-20 मैच में 1,164 रन बनाए थे। इस उपलक्ष्य में आईसीसी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1134 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 187.43 था। 2022 में उन्होंने 68 छक्के ज़ड़े थे। जिसे देखते हुए उन्हें टी-20 का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।


सूर्यकुमार यादव को इस खास उपलब्धियों पर बधाइयां दी जा रही हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विरोधी टीम के खिलाफ लगातार उनके बल्ले से रनों की बरसात होने का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। साथ ही बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव के दमदार प्रदर्शन की झलक है। इस वीडियो को अभी काफी शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1578 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। सूर्या का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहता है। क्या उनके बल्ले से रनों की बरसात का सिलसिला जारी रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।