newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज टीम इंडिया की जीत रखेगी मायने, जिम्बाब्वे से है मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत का अहम मुकाबला है। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे भारत और जिम्बाब्वे का मैच मेलबर्न में होना है। भारत को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। मैच जीतने पर ही उसकी सेमीफाइनल की राह पुख्ता होगी। वरना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर उसे निर्भर रहना होगा। तब राह मुश्किल होगी।

मेलबर्न। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत का अहम मुकाबला है। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे भारत और जिम्बाब्वे का मैच मेलबर्न में होना है। भारत को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। मैच जीतने पर ही उसकी सेमीफाइनल की राह पुख्ता होगी। वरना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर उसे निर्भर रहना होगा। वैसे में भारत के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका भी काफी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 मुकाबलों की बात करें, तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमें 7 बार टकरा चुकी हैं। इनमें से 5 बार टीम इंडिया और 2 बार जिम्बाब्वे जीती है।

Team India

भारत आज जिम्बाब्वे को पटकनी देता है, तो वो ग्रुप में सबसे ऊपर होगा। उसके 7 अंक होंगे। ऐसे में 10 नवंबर को सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। अगर आज का मैच किसी वजह से नहीं होता, तब भी भारत के 7 अंक हो जाएंगे। अब सेमीफाइनल की राह में टीम इंडिया के सामने रोड़ों की बात भी कर लेते हैं। आज अगर टीम इंडिया न जीत सकी, तो नेट रन रेट से किस्मत तय होगी। साउथ अफ्रीका अगर नीदरलैंड को हरा देता है, तो उसका पलड़ा भारी होगा। अगर साउथ अफ्रीका हार गई और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।

TEAM INDIA

अगर जिम्बाब्वे आज जीत जाता है और साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान भी अपने मैच जीतते हैं, तो सेमीफाइनल की राह में टीम इंडिया के लिए बड़ा रोड़ा अटकेगा। तब साउथ अफ्रीका के 7 और पाकिस्तान के भारत की तरह 6 अंक होंगे। पाकिस्तान रन रेट के मामले में टीम इंडिया पर बीस पड़ेगा और ऐसे में रोहित शर्मा की सेना को बिना सेमीफाइनल खेले ही वापस वतन लौटना होगा। कुल मिलाकर जिम्बाब्वे किसी भी सूरत में उलटफेर न कर सके, इसके लिए टीम इंडिया को आज बैटिंग से लेकर फील्डिंग और बॉलिंग में अपना सबकुछ दांव पर लगाना है।