newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cheteshwar Pujara: लॉर्ड्स में पुजारा के दोहरे शतक पर अंग्रेजों ने जमकर बजाई तालियां, काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है चेतेश्वर

Cheteshwar Pujara: इस बार चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए कप्तानी कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में कमाल की पारी खेली। पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 231 रनों की दमदार पारी खेली।

नई दिल्ली। काउंटी क्रिकेट में भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना जलवा बरकरार रखा है। 34 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने ससेक्स के लिए अपना तीसरा शतक लगाकर कई क्रिकेट प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। इस बार चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए कप्तानी कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में कमाल की पारी खेली। पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 231 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 403 गेंदों का सामना किया और करीब 8 घंटे तक मैदान पर बल्लेबाजी की। अपनी पारी में कुल 21 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत ससेक्स की टीम अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।  इस बार पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए बतौर कप्तान पहला दोहरा शतक लगाया। जानकारी के लिए बता दें कि पुजारा ने इस सत्र की शुरुआत में दो दोहरे शतकों को मिलाकर कुल 4 शतकीय पारियां भी खेली थी।


टेस्ट मैचों के लिहाज से एक शानदार बल्लेबाज के रूप में चेतेश्व पुजारा ने बहुत समय पहले ही अपने आप को भारतीय टीम में स्थापित कर लिया था और वर्तमान में भी पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। इसी बात का प्रमाण देते हुए पुजारा ने काउंटी क्रकेट में शानदार दोहरा शतक लगाया। पुजारा की इस पारी के लिए लॉर्ड्स में उनको काफी सम्मान मिला। शतक लगाने के बाद उनकी टीम के साथियों नें बालकनी में खड़े होकर जोरदार तालियां बजाईं। इसके बाद जब पुजारा आउट हुए तो कॉरिडोर में मौजूद लोगों ने भी ताली बजाकर उनकी शतकीय पारी के लिए शानदार स्वागत किया।

cheteshawar pujara