newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट को टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाए जाने पर कह दी इतनी बड़ी बात कि…

Virat Kohli: कोहली के इस खराब प्रदर्शन पर कई दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग कोहली के समर्थन में उतर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो रन मशीन के खिलाफ मे बातें कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरज के समापन के बाद अब टीम को आने वाली तारीख 29 जुलाई से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारतीय टीम वनडे सीरीज में मेजबान कैरेबियाई टीम को 3-0 से मात दे चुकी है। इस सीरीज में भारत की तरफ से शिखर धवन को कप्तान चुना गया था। लेकिन टी-20 सीरीज में काफी बदलाव होंगे। इसमें भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान रहेंगे। इन सब के अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली पिछले दो-ढाई सालों से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान भी कबूला है। इंग्लैंड दौरे में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

virat kohli 1

कोहली के इस खराब प्रदर्शन पर कई दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग कोहली के समर्थन में उतर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो रन मशीन के खिलाफ मे बातें कर रहे हैं। हांलाकि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि अगस्त में जिम्बाम्बे के साथ होने वाली सीरीज में वह खेलते हुए दिखाई देंगे।

saba kreem

इस बारे में जब पूर्व क्रकेटर सबा करीम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि “मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को यह पता लगाना होगा कि विराट कोहली भारत की टी20 विश्व कप टीम के लिए भारत की तैयारी के लिए आवश्यक हैं या नहीं। अगर टीम प्रबंधन को लगता है कि विराट कोहली टीम की सफलता के लिए आवश्यक है, तो फिर विराट कोहली के फॉर्म में वापस आने के लिए रास्ते खोजे जाने चाहिए। मुझे लगता है कि यही वह समय है जब चयनकर्ता, कप्तान या कोच राहुल द्रविड़ उनसे बातचीत करना चाहिए।”