newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC 2022: ‘काफी हास्यास्पद है कि…’ ऋषभ पंत को चांस नही मिलने पर भड़का ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी उठाए सवाल

T20 WC 2022: अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय सिलेक्टर्स पर सवालिया निशान लगाए हैं। चैपल ने कहा कि विकेटकीपर के तौर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना जाना एक तरह से मजाकिया लगता है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। अब तक इस टूर्नामेंट में कई टीमें अपने खेल का प्रदर्शन कर चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मुकाबले खेल लिए हैं। 4 में से 3 मैचों में भारतीय टीम की झोली में जीत आई है। वहीं, एक मुकाबले में टीम इंडिया हार गई थी। भले ही भारतीय खिलाड़ियों का अब तक इस टूर्नामेंट में आंकड़ा सही चल रहा है लेकिन कुछ बेहतर खिलाड़ियों को इन मैचों में न चुने जाने को लेकर टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है। दरअसल, बीते दिनों कई खिलाड़ियों ने इन मुकाबलों के लिए अपना चयन न होने पर नाराजगी जताई थी। इस खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम का ओपनर पृथ्वी शॉ भी शामिल रहे थे। शॉ ने सोशल मीडिया पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि ‘आप देख रहे हैं न भगवान’।

pant

खिलाड़ियों की नाराजगी इस तरह से सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता सवालों के घेरे में थे। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय सिलेक्टर्स पर सवालिया निशान लगाए हैं। चैपल ने कहा कि विकेटकीपर के तौर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना जाना एक तरह से मजाकिया लगता है। चैपल ने कहा कि ऋषभ पंत को विकेटकीपर के चुने जाने के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। टी20 विश्व कप के हर मुकाबले के लिए उन्हें चुना जाना चाहिए था लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता घरेलू फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों को चुनते हैं। एक तरह देखा जाए तो ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना जाना हास्यास्पद है।

इयान चैपल

कैसा रहा है टी20 विश्व कप में अब तक कार्तिक का खेल

मौजूदा जारी टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक के खेल को देखा जाए तो उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन बावजूद इसके उन्हें हर मैच के लिए चुना जा रहा है। पाकिस्तान के साथ हुए अपने पहले मुकाबले में कार्तिक ने 1 रन जोड़ा, नीदरलैंड के खिलाफ तो कार्तिक को बैटिंग का मौका नहीं मिला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में 6 रन और बीते बुधवार को हुए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कार्तिक ने 7 रनों का योगदान दिया। इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने अब तक कुल 14 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल के इन आरोपों पर भारतीय सिलेक्टर्स की तरफ से क्या कुछ कहा जाता है।