newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: रात 8 बजे नहीं इस वक्त से शुरु होगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच

IND vs WI: दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज के मैच नियमित रुप से भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेले जाने थे। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच को बदले हुए समय के कारण दो घंटे देरी से शुरु होने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्ली। 1 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। दूसरे मैच की टाइमिंग को लेकर कुछ बदलाव होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज के मैच नियमित रुप से भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेले जाने थे। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच को बदले हुए समय के कारण दो घंटे देरी से शुरु होने की संभावना जताई जा रही है। इस हिसाब से ये मैच रात 10 बजे से खेला जाएगा।

मैच को देरी से शुरु किए जाने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि ‘नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम का महत्वपूर्म सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स में पहुंचाने में देरी हुई। ये ही वजह है कि आज का मुकाबला 2 घंटे देरी से शुरु होगा। सीडब्ल्यूआई को हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है’।