newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI 2nd Match Dream 11 Prediction: दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी बना सकते हैं आपको मालामाल, कुछ ऐसी होगी बेस्ट ड्रीम 11 टीम

Ind Vs WI: इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं, दूसरी तरफ मेजबान कैरेबियाई टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी करने के मूड के साथ उतरेगी।

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम क 3 रन से हरा दिया है। ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0  की बढ़त से आगे चल रही है। पहले मैच में ही दोनों टीमों ने मैच को जीतने के लिए काफी संघर्ष किया। इस हीसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनडे सीरीज के बचे दो मैच काफी रोमांचक होंगे। सीरीज का दूसरा मैच रविवार 24 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं, दूसरी तरफ मेजबान कैरेबियाई टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी करने के मूड के साथ उतरेगी। पिछले मैच में शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ऐसे में आज आपको बहुत सोच समझ कर अपनी ड्रीम इलेवन टीम बनाने की जरूरत है और एक अच्छी टीम बनाने के लिए हम आपकी मदद करेंगे। तो आइए जानते है कि दूसरे मैच के लिए क्या होगी आपकी बेस्ट ड्रीम 11 टीम?

ind vs wi

इन बल्लेबाजों ने दिए सकारात्मक संकेत

भारतीय बल्लेबाजी के लिहाज से पहले मैच में शानदार परिणाम देखने को मिले। पारी की शुरुआत करने के लिए आए कप्तान शिखर धवन और शुभनम गिल ने शानदार शुरुआत की और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशकत भी जड़ा। इसके बाद मध्यक्रम की कमान संभालते हुए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इस लिहाज से इन तीनों खिलाड़ियों की आपकी ड्रीम टीम में होनी ही चाहिए। गेंदबाजी के तौर पर युजवेंद्र चहल व मोहम्मद सिराज भी अच्छे नजर आए। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के कुछ बल्लेबीज भी शानदार फॉर्म में नजर आए। मेजबान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।

दूसरे मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम 

कप्तान- शिखर धवन

उपकप्तान- काइल मेयर्स

विकेट कीपर – शाई होप

अन्य खिलाड़ी- श्रेयर अय्यर, ब्रैंडन किंग, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, शार्दुल ठाकुर

dream 11 team