newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: पाकिस्तान की हार पर खुशी से झूम उठा ये अफगानी फैन, हार्दिक को कर डाला ‘किस’

Ind Vs Pak: 148 रनों पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की दमदार पारी की बदौलत इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में मिली हार का शानदार तरीके से बदला लिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की पारी को 147 रनों पर समेट दिया। इस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। 148 रनों पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की दमदार पारी की बदौलत इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। इसके बाद एक तरफ जहां भारत में जश्न का माहौल रहा तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान में फैंस में अपनी टीम की इस हार पर टीवी तोड़ डाले। इंडिया की इस जीत से सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के लोग भी काफी खुश नजर आए।

indian team

अफगानी फैन का वीडियो हो रहा है वायरल 

पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद एक अफगानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि ये अफगानी फैन पाकिस्तान की हार व भारत की जीत से काफी खुश है। इस दौरान देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में बैठे हैं और टीवी पर भारत-पाकिस्तान के मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। इसके बाद जैसे ही भारत इस मैच को अपने नाम कर लेता है, ठीक उसी वक्त एक शख्स खुश होते हुए उठकर टीवी के पास जाता है और टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे हार्दिक पांड्या को चूम लेता है। ऐसे में वहां बैठे लोग अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाते हैं। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक 6800 से ज्यादा बार रीट्वीट और 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

ये भारत-पाकिस्तान दोनों का ही एशिया कप 2022 में पहला मैच था। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम की इस साल के एशिया कप के अभियान की शुरुआत जीत के साथ हुई है। इससे पहले भारत का पाकिस्तान के साथ करीब 10 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप दौरान मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। इसके बाद से पाकिस्तानी मीडिया ने काफी बड़-चढ़कर अपनी टीम की तारीफ की थी और उन्हें लगा था कि भविष्य में उनकी टीम लगातार भारत को हराने में कामयाब होगी, लेकिन बीते कल यानी 28 अगस्त 2022 को रोहित शर्मा की कमान में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के इन मंसूबों पर पानी फेर दिया।