newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympic: तलवार बाजी में हार का सामना करने वाली भवानी का PM मोदी ने बढ़ाया हौसला, कहा- देश को आपके योगदान पर गर्व है

Tokyo Olympics: भवानी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। हार और जीत जीवन का अंग है। भारत को आपके योगदान पर गर्व है। आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।’

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दौर से बाहर होने के बाद भी इतिहास रचने वाली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी का पीएम मोदी हौसला बढ़ाया है। जहाम उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को उनके योगदान पर गर्व है। दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भारत की सीए भवानी देवी ने चौथे दिन प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। शुरुआत में महिला तलवारबाज सीए भवानी देवी ने जीत हासिल कर ली थी। लेकिन दूसरे दौर में फ्रांस की ऐथलीट ने उन्हें मात दी।

bhavani-devi

दरअसल भवानी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी। मैं माफी मांगती हूं। अगले ओलंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी।’

वहीं भवानी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। हार और जीत जीवन का अंग है। भारत को आपके योगदान पर गर्व है। आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।’

bhawani

बता दें कि ओलिंपिक के इतिहास में तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय महिला हैं। उन्हें महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा, वह इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हरा चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में प्रवेश किया था।