newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: फाइनल मैच में टॉस की होगी अहम भूमिका, जानिए कैसा है पिच का मिजाज व संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG: रविवार को सीरीज का निर्णायक मैच है और ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान को विचार विमर्श करने के बाद ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का फैसला लेना होगा। हांलाकि सीरीज के दोनों मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार 17 जुलाई को 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में आज का मैच भारत-इंग्लैंड दोनों के लिए काफी अहम होने वाल है। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक आज के मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। रविवार को सीरीज का निर्णायक मैच है और ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान को विचार विमर्श करने के बाद ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का फैसला लेना होगा। हांलाकि सीरीज के दोनों मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था। पहले मैच में रोहित ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया और वह सही भी साबित हुआ। लेकिन दूसरे मैच में उनका यही फैसला गलत साबित हो गया। इन सब के बाद यदि आज एक बार फिर से रोहित शर्मा टॉस जीतने में सफल होते हैं तो उन्हें सोच समझ कर ही फैसला करना पड़ेगा।

rohit sharma and jos buttler

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

menchestar

कैसा है पिच का मिजाज? 

भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। किसी भी मैच में उस मैदान की पिच की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में अगर ओल्ड ट्रैफर्ड के पिच की बात करें तो आमतौर पर यह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस हिसाब से इस ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का इस मैदान में औसत स्कोर 278 रन है। इसके अलावा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकार्ड यहां पर अच्छा नहीं है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के कप्तान में से जो भी टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कर सकता है।