newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, जानिए क्या रही वजह

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) और अनुभवी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। आज वेस्टडंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) से परेशान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, यहां को दो प्रमुख खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास की घोषणा करके वेस्टइंडीज के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) और अनुभवी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस कड़ी में हम पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस की बात करते हैं। लेंडल सिमंस के संन्यास की जानकारी स्पोर्ट्स एजेंसी 124नॉट आउट के जरिए इंस्टाग्राम से प्राप्त हुई। इसमे बताया गया कि सिमंस ने पिछले शुक्रवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट को पत्र लिखकर अपने संन्यास वाले फैसले की जानकारी दी। अब सिमंस सिर्फ फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। सिमंस का करियर 16 का रहा। इस दौरान लेंडल सिमंस ने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अपने वनडे करियर में सिमंस ने 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट मैच में उन्होंने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कि उनका कुछ खास रिकॉर्ड नहीं रहा। इसके अलावा 68 टी-20 मैचों में सिमंस ने 120.80 के स्ट्राइक रेट से 1527 रन बनाए, इसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं।

लेंडल सिमंस के अलावा वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया है। वर्तमान में इस खिलाड़ी की उम्र 37 साल की है। दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) ने अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए दो वर्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2019 में खेला था। जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश रामदीन भारतीय मूल कैरेबियाई क्रिकेटर हैं। वो वेस्टइंडीज के सबसे सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। दिनेश रामदीन ने अपने क्रिकेट करियर में 74 टेस्ट मैच, 139 वनडे और 71 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा दिनेश रामदीन ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था। रामदिन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि ‘ये बेहद खुशी की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मेरे लिए पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है। मैंने त्रिनिदाद और टोबेगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनो को पूरा किया। इस दौरान मेरे केरियर ने मुझे दुनिया को देखने, विभिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने का मौका दिया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 124NotOut Sports Agency (@124notout)