newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket: विराट कोहली की छुट्टी मंजूर, टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को मिली जगह, ये हुए हैं बदलाव

Indian Cricket Team: विराट कोहली(Virat Kohali) पिता बनने वाले हैं और इसीलिए उन्होंने पहले टेस्ट के बाद बीसीसीआई(BCCI) से छु्ट्टी मांगी थी। इसी कारण बीसीसीआई ने उन्हें पैटरनिटी लीव दी है।

नई दिल्ली। बीसीसीआई मेडिकल टीम से खिलाड़ियों की इंजरी पर रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित हुई भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब जो बदलाव हुए हैं, उनमें सबसे बड़ा बदलाव रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी है। गौरतलब है कि चोटिल होने की खबर के बाद रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली थी। फिलहाल अब वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जो अब मंजूर कर ली गई है। इसलिए वह एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट आएंगे। वहीं रोहित को ऑस्ट्रेलिया में पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए ODI और T-20 के लिए आराम देने का निर्णय लिया गया है और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

BCCi

विराट कोहली पिता बनने वाले हैं

वहीं विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और इसीलिए उन्होंने पहले टेस्ट के बाद बीसीसीआई से छु्ट्टी मांगी थी। इसी कारण बीसीसीआई ने उन्हें पैटरनिटी लीव दी है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा चोटिल होने के बाद से नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुज़र रहे हैं। माना जा रहा है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे। फिट होते ही वो भी टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे।

virat kohali wc

वरुण चक्रवर्ती शोल्डर इंजरी के कारण बाहर

टीम में हुए बाकी बदलाव को देखें तो मिस्टर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शोल्डर इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। अब बीसीसीआई ने उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन को भारतीय टीम में मौका दिया है। नटराजन टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।

रिद्धिमान साहा भी चोट की वजह से बाहर

इसके अलावा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी आईपीएल 2020 के आखिरी लीग स्टेज में हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेल सके थे। इसके बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में भी उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे में उनकी उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जाएगा।

wriddhiman saha

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेट कीपर)।

टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर) , जसप्रीत बुमराह, मो शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो सिराज।