newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वाटसन ने बताया क्यों मानते हैं वो पोंटिंग और वार्न को पसंदीदा कप्तान

वाटसन ने साथ ही वार्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की। वाटसन ने कहा, “मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वार्न के साथ खेला हूं। वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं।”

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वार्न को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है। वाटसन ने पोंटिग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है। वाटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वाटसन के हवाले से लिखा, “जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से। उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया।”

ricky ponting and shane watson

वाटसन ने कहा, “मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे। मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को यह कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितन खुश हैं।”

वाटसन ने साथ ही वार्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की। वाटसन ने कहा, “मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वार्न के साथ खेला हूं। वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं।”

ricky ponting

वाटसन ने कहा, “मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वार्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं। दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं।”