newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Zimbabwe, 1st ODI: राष्ट्रगान के वक्त ये क्या कर बैठे टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल, अब वायरल हो रहा है वीडियो

India vs Zimbabwe, 1st ODI: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और भारतीय टीम के बीच हुए इस मुकाबले में पहले मेजबान की टीम पहले बल्लेबाजी करने पहुंची। उन्होंने भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे दौरे का आगाज अपनी शानदार जीत के साथ किया है।  हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबानों को टीम इंडिया (India national cricket team) ने 10 विकेट से करारी हार देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम (Team India) ने पहली जीत हासिल की है। मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के साथ भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने खूबसूरत जेस्चर से भी फैंस का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें केएल राहुल का राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच से पहले केएल राहुल चिंगम खा रहे हैं लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान शुरू होता है तो वो राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखाते हुए अपने मुंह से चिंगम बाहर निकालकर फेंक देते हैं।

kl rahul.

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन भी देखने मिल रहे हैं। लोग जमकर वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं और वीडियो देखने के बाद क्रिकेटर की तारीफ भी कर रहे हैं।

1-0 से सीरीज में आगे है टीम इंडिया

आपको बता दें, जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और भारतीय टीम के बीच हुए इस मुकाबले में पहले मेजबान की टीम पहले बल्लेबाजी करने पहुंची। उन्होंने भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब इस मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।