India Vs England: मैदान पर जब विराट कोहली और स्‍टोक्‍स के बीच हो गई बहस, अंपायरों के बीच-बचाव से बनी बात, देखें वीडियो

India Vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मेहमान टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई। यह झड़प क्यों हुई इसका अंदाजा कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी लगा रहे थे। हुआ ये कि मैच की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने मैंदान पर उतरी तो अक्षर पटेल ने दोनों इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Avatar Written by: March 4, 2021 6:05 pm

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 205 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई वहीं 24 के स्कोर पर भारत ने भी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवा दिया। भारत अभी सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में यह निर्णायक मुकाबला है। इस मुकाबले में या तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी या फिर भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। यह तो मैच के समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस सब के बीच आज पहले दिन के खेल की शुरुआत में ही मैदान का माहौल गर्म हो गया।

Kohali Vs Ben Stokes

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मेहमान टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई। यह झड़प क्यों हुई इसका अंदाजा कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी लगा रहे थे। हुआ ये कि मैच की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने मैंदान पर उतरी तो अक्षर पटेल ने दोनों इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Kohali Vs Ben Stokes

इसके बाद जो रूट आए तो मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गए। इसके बाद बहस बढ़ गई और मामला इतना बढ़ा कि बेन स्टोक्स और विराट कोहली आमने सामने आ खड़े हुए।


बहस मोहम्‍मद सिराज और बेन स्‍टोक्‍स के बीच चल रही थी और यही मामला बढ़ता गया और कोहली को बीच में आना पड़ा। मामले को बढ़ता देख अंपायरों को भी बीच में आना पड़ा और तब कही जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल हुआ ये कि जो रूट्स का शिकार करने के बाद जब मोहम्मद सिराज खुशी मना रहे थे तभी बेन स्टोक्स से उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद कोहली और बेन स्टोक्स के बीच बातचीत होने लगी।

siraj

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भी मोहम्मद सिराज के साथ ऐसे ही कंगारू खिलाड़ियों की झड़प हो गई थी। सिराज और स्टोक्स के बीच होती इस झड़प का अंत यहीं नहीं हुआ बात खत्म होने के बाद जब दोनों अपने स्थान पर वापस लौट रहे थे तो दोनों ने एक दूसरे को घूरकर देखा, लेकिन किसी ने भी अपनी सीमा का उल्‍लंघन नहीं किया।