newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने क्यों कहा…बुमराह तुम्हारी कप्तानी की जरूरत नहीं! जानिए क्या है कोच के ‘मन की बात’

IND vs ENG: ये बुमराह के लिए पहला मौका है, जब उनको टेस्ट मैच में कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में कप्तानी की हो।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाए जाने के बाद अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। राहुल द्रविड़ ने बुमराह के लिए कहा है कि टीम को उनकी जरुरत कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ इकलौते टेस्ट मैच खेलने के लिए वहां के दौरे पर है और आज यानी 1 जून से यह मैच शुरु भी हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी करनी थी, लेकिन वो मैच से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

bumrah .

ये बुमराह के लिए पहला मौका है, जब उनको टेस्ट मैच में कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में कप्तानी की हो। इससे पहले कपिल देव ने एक गेंदबाज के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली है।

बुमराह की कप्तान से ज्यादा एक गेंदबाज के तौर पर टीम जरूरत

इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के बारे में कोच राहुल द्रविड़ ने अपने विचार साझा किए हैं। राहुल द्रविड़ ने बताया कि उन्होंने बुमराह से कहा कि टीम को आपकी एक कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि एक बॉलर के तौर पर जरुरत है। इसके बाद द्रविड़ ने बुमराह पर बात करते हुए बताया कि गेंदबाज के तौर पर कप्तानी करना बुमराह के लिए एक नया चैलेंज है। फिलहाल उन्हें वर्तमान में अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा सोचने की जरुरत है। वक्त जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, उनमें सुधार भी आता रहेगा।

rahul dravid