Rahul Dravid-Ravi Shastri: इंग्लैंड के साथ मिली हार के बाद फैंस को क्यों याद आए पूर्व कोच रवि शास्त्री?

Rahul Dravid- Ravi Shastri: भारतीय टीम को इंग्लैंड की तरफ से मिली इस करारी हार के बाद अब फैंस को पूर्व कोच रवि शास्त्री की याद आने लगी है। इसके अलावा क्रिकेट प्रसंशक वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को खरी-खोटी सुनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

Avatar Written by: July 5, 2022 9:04 pm
rahul dravid and ravi shastri

नई दिल्ली। पिछले साल यानी 2021 में शुरु हुई 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच  कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के चलते इस साल के लिए टाल दिया गया था। 2021 में इस सीरीज के 4 मैच खेले गए थे, जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 2-1 की बढ़त के साथ आगे थी। लेकिन 1 जुलाई 2022 से शुरु हुए सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने जीत कर भारत की सीरीज जीतने वाली उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस मैच में जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की धमाकेदार पारी ने भारत के सीरीज में जीत वाले सपने पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए चार टेस्ट मैचों में भारत ने इंग्लैंड से बढ़त बना ली थी। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे। लेकिन अब कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड की तरफ से मिली इस करारी हार के बाद अब फैंस को पूर्व कोच रवि शास्त्री की याद आने लगी है। इसके अलावा क्रिकेट प्रसंशक वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को खरी-खोटी सुनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।


भारतीय बल्लेबाजों का रवैया निराशाजनक- रवि शास्त्री

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रवि शास्त्री भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से जिस तरह का रवैया देखने को मिला है, वो काफी निराशाजनक था। यही वजह थी कि इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी कर पाई। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाकर 132 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने मात्र 245 रन ही बनाए। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य था और जो रूट व जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम भारत को हराने में कामयाब रही।

joe root and jone beistrow

इंग्लैंड के द्वारा मिली इस हार के बाद अब क्रिकेट फैंस राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ चुनिंदा ट्वीट इस प्रकार हैं।