IND vs IRE: क्या सीरीज में भारत के क्लीन स्वीप करने के इरादे को रोक पाएगा आयरलैंड?

IND vs IRE: पहले मैच में भारती की टीम ने खासतौर पर बल्लेबाजी के लिहाज से सही संकेत देखने को मिले हैं। इस मैच में आयरलैंड की टीम ने भारत को 12 ओवरों में 109 रनों का लक्ष्य भारत को दिया।

Avatar Written by: June 28, 2022 8:58 pm
ind vs ire

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच आज 9 बजे से दो मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। पहले मैच में भारत की युवा टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले मैच में भारती की टीम ने खासतौर पर बल्लेबाजी के लिहाज से सही संकेत देखने को मिले हैं। इस मैच में आयरलैंड की टीम ने भारत को 12 ओवरों में 109 रनों का लक्ष्य भारत को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते आराम से हासिल कर लिया। इस मैच में ईशान किशन और दीपक हुडा के रुप में भी भारत टीम के लिहाज से अच्छे संकेत देखने को मिले। अब आज इस सीरीज का अंतिम मैच डबलिन में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम इस मैच में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

अगर इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आयरलैंड को हराने में कामयाब होती है, तो ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को क्लीन स्वीप कर देगी। अगर आयरलैंड इस मैच को जीतेगी तो वह सीरीज को बराबरी पर खत्म करने मे कामयाब हो जाएगी।