newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat-Rohit To Be Dropped! टी-20 टीम से हो सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी!, जानिए क्या है वजह

भारत को घरेलू सीरीज में 3 टी-20 और 3 वन-डे मैचों में न्यूजीलैंड का मुकाबला करना है। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी। उस तारीख को हैदराबाद में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वन-डे मुकाबला होना है। चर्चा है कि टी-20 और वन-डे के लिए अलग-अलग टीमें होंगी।

मुंबई। क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी-20 टीम से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा? ये सवाल फिजा में गूंज रहा है। दरअसल, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके लिए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है। विराट और रोहित को इस बैठक में टी-20 टीम से हटाए जाने का फैसला हो सकता है। ये चर्चा काफी तेज है। न्यूज चैनल ‘आजतक’ ने बीसीसीआई के एक कर्ताधर्ता के हवाले से बताया है कि रोहित और विराट को हटाने पर फैसला हो सकता है। टी-20 टीम का नया कैप्टन भी चेतन शर्मा और सेलेक्टर्स चुन सकते हैं।

bcci chief selector chetan sharma
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर हैं चेतन शर्मा

भारत को घरेलू सीरीज में 3 टी-20 और 3 वन-डे मैचों में न्यूजीलैंड का मुकाबला करना है। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी। उस तारीख को हैदराबाद में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वन-डे मुकाबला होना है। चर्चा इसकी भी है कि टी-20 और वन-डे के लिए अलग-अलग टीमें होंगी। टी-20 से विराट कोहली और रोहित के अलावा कई और खिलाड़ियों की भी छुट्टी की जा सकती है। ये फैसला वन-डे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

bcci

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज की बात करें, तो 18 जनवरी को हैदराबाद में पहला वन-डे होगा। इसके बाद 21 जनवरी को रायपुर में दोनों टीमें दूसरा वन-डे खेलेंगी। तीसरा वन-डे मैच इंदौर में 24 जनवरी को होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 फॉर्मेट का पहला मैच 27 जनवरी को रांची, दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा टी-20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। टीम इंडिया का सेलेक्शन इसको ध्यान में रखकर किए जाने की तैयारी है कि मेहमानों को दोनों ही फॉर्मेट में बड़े अंतर से हराया जा सके।