newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia Perth Test Second Day Score : यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मजे, कमेंटेटर ने भी लगाए ठहाके

India Vs Australia Perth Test Second Day Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खूब छकाया। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी 218 रनों की लीड हो गई है।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खूब छकाया और पूरा दिन उनको विकेट के लिए तरसाए रखा। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 बना लिए। इस तरह से टीम इंडिया के पास अभी 218 रनों की लीड हो गई है। वहीं मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मजे लेते दिखाई दिए। मैदान पर हुए इन हल्के फुल्के क्षणों को देखकर कमेंटेटर भी ठहाके मारकर हंसने लगे।

यशस्वी जायसवाल 44वें ओवर की एक गेंद पर शॉट लगाकर रन लेने के लिए जैसे ही क्रीज से बाहर निकले मार्नस लाबुशेन ने गेंद रोकी और स्टंप की तरफ थ्रो का इशारा करने लगे। यह देखकर यशस्वी क्रीज के बाहर ही रुक गए। लाबुशेन ने फिर से थ्रो का इशारा किया तो यशस्वी ने भी धीरे से बल्ला और पैर आगे करने का इशारा कर दिया। इस तरह से दोनों के बीच दो-तीन बार इसी तरह की इशारेबाजी होती रही। इससे पहले मिचेल स्टार्क के साथ यशस्वी की हल्की नोक झोक हुई।

भारत का एक भी विकेट ना गिरने से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों में हताशा दिखी। मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर जब यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन चौका लगाया तो वो झल्ला उठे। स्टार्क ने अगली गेंद पर यशस्वी को ऑफ स्टंप पर की जिसे वो भांप नहीं पाए। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने यशस्वी से कुछ कहा जिसके जवाब में यशस्वी ने कहा कि तुम्हारी गेंद धीमी आ रही है। इससे पहले आज दिन की शुरुआत में कल के 67 रनों पर 7 विकेट के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आज एक और विकेट चटकाया। इस तहर से पहली इनिंग में उनके नाम 5 विकेट हो गए हैं।